दोस्ती

                              दोस्ती


दोस्ती दो लोगों से बना एक प्यारा सा रिश्ता है। दोस्ती कैसे किसी अंजान से हो जाती है ? दोस्ती की जाती है या हो जाती है ? 

दरअसल दोस्ती हो जाती है लेकिन कुछ दोस्ती के रिश्ते बनते नहीं बनाए जाते हैं।

आजकल इंटरनेट के जरिए भी दोस्ती की जाती है, सोशल मीडिया द्वारा भी जो दोस्ती की जाती है वो भी अभी पक्की होती जा रही है।

दोस्ती दूर की हो या पास की हो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता फ़र्क तो इस बात से पड़ता है कि सामने वाला शख्स इस दोस्ती को कितना निभाता है।

दोस्ती में कोई शर्त नहीं होती है ये वो रिश्ता होता हैं जिसमें न कोई शर्त न कोई स्वार्थ होता है।

टिप्पणियाँ

Popular posts

किसी से उम्मीद करना छोड़ें

परिवार