नियत का सही होना

                     नियत का सही होना


जब हम किसी रिश्ते में जाते हैं तो सामने वाले की नियत नहीं जानते है, वो हमें जो भी अपने बारे में चित्र दर्शाता है वही हम                        देखते और समझते हैं। 

हर किसी की नियत एक जैसी नहीं होती। कोई जिस्म देखता है तो कोई पैसे देखता है, कोई सिर्फ़ अपने काम के लिए इस्तेमाल करना चाहता है तो कोई सिर्फ़ अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए साथी ढूंढता है।

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि सामने वाला आपसे सच्चा प्यार करता है कि नहीं तो कुछ दिन पूरी तरह से गायब हो कर देखिए और ये भी देखना की वो आपसे मिलने पर सवाल क्या करता है।

अगर वो आपसे मिलने पर पहला सवाल ही ये करे कि तुम ठीक तो हो न और ये भी की तुम्हारे जाने से मैं परेशान हो गया था या हो गई थी तब आप समझ जाना कि आपने सही इंसान को चुना है।

और जो इंसान मिलते ही आपसे लड़ाई करने लगे कि तुम गायब कहां हो गए थे हां लेकिन कुछ लोग सच्चे प्यार में भी ये सवाल कर बैठते हैं क्योंकि वो आपको खोने से घबरा जाते हैं लेकिन आप उसके बातों पर ज़रा सा ध्यान देंगे न तो आपको पता चल जाएगा कि वो किस वे में आपसे ये कह रहा है।


टिप्पणियाँ

Popular posts

किसी से उम्मीद करना छोड़ें

दोस्ती

परिवार