इंसानों की लत लगना

                          इंसानों की लत लगना


कभी कभी ज़िंदगी में ऐसे लोग शामिल हो जाते हैं कि फिर उनके बिना रह पाना मुश्किल सा हो जाता है, लेकिन फिर एक दिन ऐसा भी आता है जब उनको हमारी जरूरत खत्म हो जाती है और हम उस इंसान की बहुत बुरी तरह से आदत लगा बैठते हैं।

इसलिए कभी किसी की आदत नहीं लगानी चाहिए न ही किसी को अपनी जरूरत क्योंकि आदत मौसम की तरह और जरूरत दवाओं की तरह होती है। 

किसी को चाहो तो उसकी हद में बेहद सिर्फ़ विनाश लाता है।

टिप्पणियाँ

Popular posts

किसी से उम्मीद करना छोड़ें

दोस्ती

परिवार